ओपीएस की मांग लेकर तीसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे रेलकर्मी

ओपीएस की मांग लेकर तीसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे रेलकर्मी

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल की गई।

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, जबलपुर जोन के महामंत्री मुकेश गालव, भोपाल मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल सचिव फिलिप ओमेन, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, जावेद खान, भूमेश माथुर, मनोज रैकवार अभिमैन्यू सिंह ,प्रदीप मालवीय, सुरेश धूरिया, मुबारक अली, नितेश देवड़ा, उमेश निगम, अमित सिंह प्रदीप कुमार, जितेंद्र सिंह, अनुभव पाल, संदीप यादव, तोशिव खान, जीतू केवट, गोलू मैना के आह्वान पर आज सुबह 9 बजे डीजल शेड के गेट पर युवा कर्मचारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल में भाग लिया।

टीआरएस शेड में एल्विन, पवन, सज्जन यादव, देवेंद्र, राजेंद्र दिगंबर बड़े, शंभू के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने अपनी छुट्टी लेकर क्रमिक भूख हड़ताल को आगे बढ़ाया। आज सुबह से ही बानापुरा से सहायक महामंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में इटारसी स्टेशन पर आए सैकड़ों ट्रैकमैन, रनिंग लाइन के युवाओं ने एसएस ऑफिस के सामने हड़ताल की। महिला विंग की सचिव भावना राय, दीपिका, नेहा ने क्रमिक अनशन पर बैठे हुए युवा रेल कर्मचारियों का पुष्प माला से स्वागत किया। शाम 3:30 बजे स्टेशन स्टेशन प्रबंधक ऑफिस के सामने एक सभा में आरके यादव, अमित सिंह, अभिमन्यु सिंह, प्रीतम तिवारी, भूषण कनौजिया ने संबोधित किया। कल 11 जनवरी को एसी शेड के गेट पर शाम 4 बजे आम सभा का आयोजन किया जाएगा।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!