रेलवे ने पूरा नहीं किया वादा, कई इंजनों में नहीं लगाए एसी, कुछ में खराब पड़े

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। भीषण गर्मी में जोखिम के बीच ट्रेनों का परिचालन करने वाले रेलवे के चालकों-परिचालकों की खोपड़ी अत्याधिक तापमान में गर्म हो रही है। सभी इंजनों को वातानुकूलित करने की घोषणा पूरी न करने एवं अन्य मांगों को लेकर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने मुंडी गर्म प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

इटारसी डिपो के सैकड़ों रेल चालकों परिचालकों ने सीनियर डीईई टीआरएस सचिन शर्मा के माध्यम से भोपाल मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। एलारसा संगठन भोपाल के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में चालकों ने मांग की है कि रेलवे बोर्ड द्वारा इंजनों को वातानुकूलित बनाने का आदेश जारी किया गया है। सभी शेड के इंजनो में केबिन को वातानुकूलित किया जाए, इसके निर्देश दिए गए हैं, यदि ऐसा नहीं हुआ है तो आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल इसका प्रबंध किया जाए, अभी से दिन का तापमान 38 डिग्री पार कर रहा है, आने वाले दिनों में यह 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा, इस वजह से इंजन का अंदरूनी तापमान 50 पार करेगा।

ऐसे विपरीत हालत में रेल चालक काफी समस्याओं के बीच रेलों का परिचालन करते हैं, जिन इंजनो में एसी नहीं लगाया है, या लगाने के बावजूद काम नहीं कर रहा है, उसे ठीक किया जाए, किसी कारणवश यदि बिना एसी के इंजन में लोको स्टाफ से काम कराना जरूरी है तो दिन में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जिस भी गाड़ी पर लोको क्रू स्टाफ ने काम किया है, उसे 5 बजे के बाद अवकाश दिया जाए। रेलवे ने खुद माना है कि उच्च तापमान में कार्य करने से शरीर में पानी का स्तर कम हो जाता है, साथ ही स्टाफ के बीमार पडऩे का खतरा बढ़ रहा है, इससे रेलवे की संरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!