भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर से मौसम बदल रहा है। प्रदेश में कहीं बारिश हो रही है तो कहीं ओले भी गिरे हैं। नर्मदापुरम में रात बिजली चमकी और आसमान पर बादल छाये रहे। उधर रविवार को मध्यप्रदेश के खरगोन, राजगढ़, सतना और टीकमगढ़ में बारिश दर्ज की गई है और महेश्वर में ओले गिरे हैं। मौसम विभाग का अगले 24 घंटों में ओले-बारिश के साथ तेज आंधी चलने का अनुमान है।
इन जिलों के लिए अगले चौबीस घंटे
मौसम विभाग ने प्रदेश के सिंगरौली, सतना, उमरिया, कटनी, मैहर जिलों में तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यहां बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। बुरहानपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड और बड़वानी जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है। नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगोन, शिवपुरी मुरैना श्योपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्ना जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
एकसाथ तीन सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में तीन सिस्टम एकसाथ एक्टिव हैं। इसलिए बारिश और आंधी के आसर बने हैं। पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्केुलेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव है। इन सिस्टमों की सक्रियता कम होने से 16 अप्रैल से फिर लू चलने लगेगी।