दो महीने बाद राज कुंद्रा की घर वापसी

Post by: Poonam Soni

MUMBAI: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (bollywood actress shilpa shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Businessman Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद से ही 19 जुलाई के हिरासत में थे। दो महीने बाद सोमवार को राज को बेल मिल गई है जिसके बाद वो बायकुला जेल से घर पहुंच गए हैं। जेल से घर जाते हुए राज की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं जिनमें वे बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं। इसी के साथ शिल्पा शेट्टी के बॉडीगार्ड रवि की भी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

राज कुंद्रा सोमवार को अपनी काली मर्सडीज गाड़ी में घर पहुंचे थे। घर पहुंचने से पहले बॉडीगार्ड रवि, राज की गाड़ी के आगे दौड़ते हुए रास्ता साफ करते हुए दिखे, जिनकी ये वफादारी कई लोगों का दिल जीत रही है। बॉलीवुड पैपराजी विरल ने रवि की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शिल्पा शेट्टी के पर्सनल बॉडीगार्ड को देख कर काफी भावुक महसूस हो रहा है। जब कुछ सालों पहले शिल्पा के पिता का निधन हुआ तो रवि की आंखों में आंसू ये बताते हैं कि इंसानियत की वैल्यू है मनी रिलेशन की नहीं। आज हमने राज की वापसी के दौरान रवि को दौड़ते हुए देखा। कभी हम इसे विरार की आखिरी ट्रेन से ड्यूटी खत्म करके जाते समय मुस्कुराते हुए देखते हैं। इस आदमी में बहुत लगन है।’

रवि का वीडियो सामने आते ही उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स की जमकर तारीफें मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत मेहनत करते हैं, हमें इनकी इज्जत करनी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये होती है सच्ची वफादारी, ऐसे लोग ढूंढना बहुत मुश्किल होता है, जो हर तरह की स्थिती में आपके साथ रहें।’ एक महिला ने लिखा, ‘हमेशा वफादार लोगों का चुनाव करना चाहिए जो हर समय आपके साथ रहें, चाहे जिंदगी आपके साथ जो भी करे।’

बता दें कि 20 सितम्बर को राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल गई है। कोर्ट से आदेश दिए गए हैं कि राज बिना लोकल पुलिस को इन्फॉर्म किए शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!