टीकाकरण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

टीकाकरण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दिए सख्त निर्देश

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण (corona infection) से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए नागरिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। सभी पात्र व्यक्तियों तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं के प्रथम डोज के वैक्सीनेशन कार्य में गति लाई जाए। टीकाकरण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त एसडीएम व बीएमओ को दिए हैं।
कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉकवार टीकाकरण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने सभी ब्लॉकों व निकायों में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की सूची के अनुसार उन्हे प्रेरित कर टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर सिंह ने कहा कि पहले डोज के टीकाकरण में शत प्रतिशत हुई सभी ग्राम पंचायत व निकाय शासन से निर्धारित प्रारूप में जानकारी शीघ्र जिला स्तर पर भेजें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस, जिला टीकाकरण अधिकारी, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!