इटारसी। रजक समाज ने डॉ. सीतासरन शर्मा को एक अभियान संतश्री गाडगे बाबा के नाम के तहत प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की है कि राष्ट्रीय संत श्री गाडगे महाराज को भारत रत्न सम्मान मिले।
इसी तरह 23 फरवरी संत श्री गाडगे बाबा की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने, उनकी जीवनी को पाठ्य पुस्तक में शामिल करने, श्री गाडगे जी के नाम पर चौराहे,पार्क,रोड का नामकरण और प्रतिमा स्थापना, उनके नाम पर स्वच्छता पुरस्कार देने की मांग की है। समाज ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। डॉ. शर्मा ने वर्ष 2017 में विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहते हुए इंदौर प्रेस क्लब, इंदौर में रजक संसार राष्ट्रीय समाचार पत्र द्वारा आयोजित संत श्री गाडगे अवार्ड 2017 से सम्मानित किया एवं उसका स्मृति चिन्ह फोटो भेंट की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रजक जनकल्याण ट्रस्ट राजकुमार मालवीय, वीरू बथरी, लोकेश मालवीय, दीपक मालवीय, राजशेखर भगोरिया, पप्पू मालवीय, श्याम बथरी, सुरेश बनोरिया, समाज सेवी मनोज मालवीय, समाज सेविका सोनिका कनोजिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं।