ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में राजेन्द्र क्लब ने विदिशा को हराया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। चियर्स क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच आज राजेन्द्र क्लब इटारसी ने विदिशा को हराकर जीता।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, पार्षद राजेन्द्र गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, नगर भाजपा महामंत्री राहुल चौरे उपस्थित थे। आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने विदिशा और राजेन्द्र क्लब इटारसी के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

टॉस जीतकर राजेन्द्र क्लब इटारसी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाये। टीम के अनुराग मालवीय ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली और दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। उनको मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। जवाब में खेलने उतरी विदिशा इलेवन की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गये। इसके बाद टीम के हर्षुल ने जमकर खेलना शुरु किया और 56 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के बिलकुल करीब ले गये।

अंतिम दो ओवर्स में विदिशा को जीतने के लिए 39 रनों की जरूरत थी और विदिशा के खिलाड़ी जिस तरह से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लगता था कि विदिशा यह मैच जीत लेगा। लेकिन हर्षुल के आउट होते ही मैच राजेन्द्र क्लब की ओर जाने लगा और टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी।

कल होंगे ये मैच

सोमवार को सुबह 8:30 बजे पहला मैच जबलपुर और रिलायंस क्रिकेट क्लब इटारसी के मध्य, दूसरा मैच सुम्मी क्रिकेट क्लब इटारसी और जीनियस एकेडमी इटारसी के मध्य दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!