राजेंद्र सिंह सलूजा बने गुरु नानक पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल के अध्यक्ष

इटारसी। गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह भाटिया (Former President of Guru Nanak Public School Jaspal Singh Bhatia) के निधन के बाद आज गुरुनानक पब्लिक स्कूल की बैठक में राजेंद्र सिंह (टीटू सलूजा) को सर्व सहमति से शाला प्रबंधन का अध्यक्ष घोषित किया।
बैठक में गुरूद्वारा के प्रधान जसवीर सिंह छाबड़ा, सचिव राजेंद्र सिंह दुआ, शाला प्रबंधन समिति के सचिव हरप्रीत छाबड़ा, बंटी लांबा, गुरभेज सिंह जुनेजा, रिंकू टुटेजा, चिंपू भाटिया, रिन्कू भटिया, तरुण पोपली, लक्की गुरुदत्ता, रश्मित खनूजा, तरनीत सलूजा, इंद्रप्रीत छाबड़ा, रवनीत सलूजा, गुरुनानक डिस्पेंसरी के अध्यक्ष बॉबी छाबड़ा, सचिव कर्नल जुनेजा, टिंकू भाटिया, एवं समाज के अन्य वरिष्ठजन मौजूद थे।
CATEGORIES Itarsi