प्राण-प्रतिष्‍ठा के समय खगोल विज्ञान, ग्रहों की वैज्ञानिक स्थिति को समझाया राजेश पाराशर ने

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • सातग्रह अपने मुखिया सूर्य के साथ आकाश मे रहेंगे साक्षी- राजेश पाराशर
  • सात ग्रहों की उपस्थिति रहेगी पूर्वी से मध्‍य आकाश में- राजेश पाराशर

इटारसी। बहुप्रतीक्षित राममंदिर (Ram temple) का प्राण- प्रतिष्‍ठा का अभिजीत मुहुर्त आज 22 जनवरी को, दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सैकंड तक माना गया है । यह आकाशीय ग्रहों (celestial planets) एवं तारामंडल (planetarium) की स्थित के आधार पर निर्धारित किया गया है । इन ग्रहों की आकाशीय स्थिति के बारे में विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (science teacher Rajesh Parashar) ने वैज्ञानिक जानकारी देने कार्यक्रम का आयोजन किया ।

राजेश पाराशर ने बताया कि उस निर्धारित समय पर पश्चिम से पूर्व की ओर आकाश में देखने पर तुला, वृश्चिक, धनु, मकर , कुंभ, मीन और मेष तारामंडल होगा । ठीक पश्चिम में तुला अस्‍त हो रहा होगा तो पूर्व में मेष उदित हो रहा होगा । सिर के ठीक उपर मकर तारामंडल होगा इसमें सूर्य चमक रहा होगा । उदित होते मेष तारामंडल के साथ जुपिटर और यूरेनस होगा तो कुंभ तारामंडल के साथ शनि ग्रह होगा । धनु तारामंडल मंडल में वीनस, मार्स और मरकरी होंगे । मीन तारामंडल में नेप्‍च्‍यून होगा । इस तरह आकाश में सात ग्रह अपने मु‍खिया सूर्य के साथ उपस्थित होंगे । दिन का प्रकाश होने के कारण इन्‍हे देखा नहीं जा सकेगा । इसके दो घंटे बाद पृथ्‍वी का उपग्रह चंद्रमा भी वृषभ तारामंडल के साथ पूर्व में उपस्थित होगा ।

राजेश पाराशर ने बताया कि आप यह न माने के ये ग्रह मात्र कुछ सेकंड के लिये इस स्थिति में हैं, ये तो अपनी खगोलीय गति के अनुसार आकाश मे रहेंगे ।

आकाशीय स्थिति के अनुसार तारामंडल उपस्थित ग्रह

  • पूर्व से 120 डिग्री पर धनु तारामंडल वीनस, मार्स, मरकरी
  • सिर के ठीक उपर मकर तारामंडल सूर्य
  • पूर्व से लगभग 60 डिग्री पर कुंभ तारामंडल सेटर्न
  • पूर्व से लगभग 30 डिग्री पर मीन तारामंडल नेप्‍च्‍यून
  • पूर्व में उदित होता मेष तारामंडल जुपिटर तथा यूरेनस
  • ग्रह पृथ्‍वी से लगभग दूरी (22 जनवरी 2024की स्थिति में)
  • मरकरी/बुध 17 करोड़ 57 लाख 90 हजार किमी
  • वीनस/शुक्र 19 करोड़ 58 लाख 30 हजार किमी
  • मार्स /मंगल 35 करोड़ 21 लाख 21 हजार किमी
  • जुपिटर/बृहस्‍पति 71 करोड़ 97 लाख 71 हजार किमी
  • सेटर्न /शनि 157 करोड़ 61 लाख 8 हजार किमी
  • यूरेनस 288 करोड़ 63 लाख 23 हजार किमी
  • नेप्‍च्‍यून 455 करोड़ 88 लाख 72 हजार किमी

Leave a Comment

error: Content is protected !!