तिलक सिंदूर के विकास के लिए आदिवासियों ने अधिकारियों को दिया ज्ञापन

तिलक सिंदूर के विकास के लिए आदिवासियों ने अधिकारियों को दिया ज्ञापन

इटारसी। आदिवासी जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) में विकास के लिए अनेक मांगों का ज्ञापन देकर चर्चा की है। तिलक सिंदूर में शौचालय, शमशान घाट एवं बिजली ट्रांसफॉर्म सहित अन्य मांगों का आवेदन दिया है।

एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao), सीईओ केसला रंजीत ताराम (CEO Kesla Ranjit Taram), रेंजर श्रेयांस जैन (Ranger Shreyans Jain) एवं बिजली अधिकारी एई करन से इन विषयों पर तिलक मंदिर के विकास के विषय में विशेष चर्चा की। बताया कि पूर्व वन मंत्री सरताज सिंह (Sartaj Singh) के नेतृत्व में तिलक सिंदूर में गार्डन (Garden) सहित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस (Forest Rest House), स्टॉप डेम (Stop Dam) बनाया था। तिलक सिंदूर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर के लगने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं।

इन सभी अधिकारियों को तिलक सिंदूर में हो रही समस्याओं को निराकरण के लिए इस अवसर पर जनपद सदस्य सुनील नागले, डोबी तालपुरा सरपंच डोरीलाल चीचाम, पूर्व सरपंच पति अमर सिंह कलमे एवं नारायण बावरिया, वन समिति अध्यक्ष विनोद वारिवा ने बताया कि पेसा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत ग्राम सभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!