इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर विद्यार्थियों ने राखी की एक्टिविटी (Activity) की। इस एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों ने सुन्दर सुन्दर रखियां बनाई, थाली सजाई, नारियल सजाये। बहनों को देने के लिए सुन्दर-सुन्दर गिफ्ट की पैकिंग की।
संचालक मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui) ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चे अपनी संस्कृति को पहचानते हैं। इस एक्टिविटी (Vishal Shukla) के माध्यम से विद्यार्थियों ने राखी के महत्व और भाई बहन के रिश्ते की पवित्रता को समझा। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने बताया कि स्कूल में सभी धार्मिक त्योहार पर गतिविधि कराई जाती है, जिसके लिए उपयोग होने वाली समस्त सामग्री स्कूल द्वारा ही दी जाती है, अभिभावकों से नहीं बुलाई जाती।
स्कूल से सामग्री देकर गतिविधि संपन्न कराई जाती है ताकि सभी विद्यार्थी इसमें अपनी भागीदारी कर सकें। राखी गतिविधि को संपन्न कराने में स्कूल के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।