इटारसी। राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भगवान श्री राम की महिमा पर आधारित श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता (Shri Ram Poetry Recitation Competition) का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में होशंगाबाद जिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय कवि संगम होशंगाबाद इकाई द्वारा आगामी 18 अगस्त 2021 दिन बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज सांस्कृतिक सभागृह, सरस्वती शिशु मंदिर आर्यनगर स्टेटबैंक के पास नगर इटारसी में दोपहर 1 बजे से किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष सुनील वाजपेयी (Sunil Bajpai) ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को राज्य विधानसभा राष्ट्रीय स्तर पर काव्य पाठ का अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को श्री राम महिमा और उनके चरित्र पर आधारित कविता का पाठ करना है। कविता के लिए 3 से 4 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमें कवि परिचय एवं कविता की भूमिका प्रस्तुत करनी होगी। जिसमें 30 सेकंड से अधिक समय लेने पर अंक काटे जायेंगे। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। कविता किसी भी कवि की हो सकती है। राष्ट्रीय कवि संगम का कोई सदस्य प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा। प्रतियोगिता के दौरान सामाजिक दूरी व कोविड 19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। चयन समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्पेश अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति व अभिषेक तिवारी उपाध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति रहेंगे। संस्था के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भी संपर्क किया जा सकता है। पंजियन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2021 है। राष्ट्रीय कवि संगम ने सभी आयुवर्ग के नागरिकों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।