इटारसी। बस स्टैंड स्थित सुभाष पार्क के इर्दगिर्द के टप हटाकर प्रशासन ने पार्क को खुला रखने का अभियान आज चलाया है।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में राजस्व और नगर पालिका की टीम ने बस स्टैंड के सुभाष पार्क से सटकर रखे टपों को वहां से हटवाया है।
दरअसल, बस स्टैंड के सुभाष पार्क के इर्दगिर्द बड़ी संख्या में पान-चाय के टप, फलों की दुकानें और अन्य चाय-नाश्ते के ठेले लग गये थे जिससे पार्क पूरी तरह से ढंक गया था और बस स्टैंड की जमीं पर हुए इस अतिक्रमण के कारण जगह की भी कमी होने से बसों के संचालन में परेशानी हो रही थी।
एसडीएम श्री रघुवंशी ने बताया कि ये दुकानें काफी आगे तक थीं और लोग वाहन खड़े करके, सामान आदि रखकर अतिक्रमण कर रहे थे जिससे बस संचालन के अलावा यात्रियों को भी परेशानी हो रही थी, कई बार हालात यह हो जाते थे कि सुभाष पार्क में जाने के लिए भी जगह नहीं होती थी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पा रहा था। इन्हीं सब शिकायतों के कारण आज वहां से टपों को हटाया गया है। इस अभियान के साथ ही बिना मास्क लगाये लोगों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान तहसीलदार राजीव कहार भी मौजूद रहे।