आनंद पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

Post by: Aakash Katare

इटारसी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी दिन गुरुवार को आनंद पब्लिक स्कूल (Anand Public School) में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

ध्वजारोहण सुबह 9:30 बजे स्कूल के फाउंडर सच्चानंद मनवानी  तथा सलाहकार समिति के मेंबर डॉ.केएल जैसवानी ने किया। समारोह में बच्चों द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई। संचालक विजय मनवानी ने अपने विचार रखे। डॉक्टर जैसवानी ने बच्चों को शुभकामना दी।

इस अवसर पर समिति सदस्य अशोक गुरबानी, मोहन खंडेलवाल, अनुराग मोलासरिया, दीपक चौरसिया, समिति सचिव राम मनवानी, स्कूल संचालक विजय मनवानी, प्रिया मनवानी, लायंस मेंबर, अभिभावक, गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्तिथि दी। प्राचार्य अमिताभ बेस ने मंच संचालन किया। समारोह के अंत में बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!