शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

वर्धमान पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही खेल भी हुए

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhaman Public School) में आज 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। साथ ही बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन किया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बैंड के साथ परेड की। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति में पैट्रोटिक डांस, जूनियर और सीनियर पीटी ड्रिल, स्पीच, कविता, सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन, स्केटिंग प्रदर्शन आदि किया गया।

विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए खेल गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की रेस जैसे 100 मीटर 200 मीटर, रिले रॉक, स्लो साइकिल, मार्बल एंड स्पून, थ्री लेग रेस इत्यादि का आयोजन किया। बैडमिंटन में विद्यालय के ईशान चतुर्वेदी, निर्णय मालवीय, अनित्य नाग, शुभ जैन एवं वर्धन जैन द्वारा राज्य, डिवीजन एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पारितोषिक प्रदान किया गया।

विद्यालय के संचालक प्रशांत जैन ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस पर प्रेरक संदेश दिया, साथ ही सभी बच्चों को अच्छे प्रोग्राम के लिए सराहा। प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा ने कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु आभार व्यक्त कर सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की।

विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति के लिए विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को मिठाई वितरण के साथ किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News