प्रभारी मंत्री ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली
होशंगाबाद। जिले में गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर्षोल्लास से मना। कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम अत्यंत सादगी से हुए और अनेक स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए।
जिला मुख्यालय में पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) में आज गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने प्रदेश वासियों को 73 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में छोड़े। परेड दलों ने मार्चपास्ट (Marchpast) का प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट में शामिल जिला प्लाटून 17वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल प्रथम स्थान, जिला पुलिस बल, महिला प्लाटून जिला होशंगाबाद द्वितीय स्थान एवं जिला पुलिस बल को तृतीय स्थान मिला। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर निरीक्षक प्रवीण कुमरे (Parade Commander Inspector Praveen Kumre) ने किया। समारोह में स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल (Springdales Senior Secondary School) होशंगाबाद के शिक्षकों के दल ने सुमधुर मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी।
खूबसूरत झांकियों का प्रदर्शन
पुलिस परेड ग्राउण्ड में विभिन्न विभागों ने अपने विभाग की योजनाओं व विकास से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया। इनमें कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत ‘हमारा किसान आत्मनिर्भर किसान’ को साकार करती झांकी को प्रथम, नगरपालिका होशंगाबाद द्वारा ‘अगर वतन से है प्यार, तो मास्क से कैसे करे इंकार” थीम पर प्रदर्शित झांकी को द्वितीय एवं स्वास्थ्य विभाग होशंगाबाद द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवाएं, कोविड टीकाकरण, दो गज दूरी मास्क है जरूरी की थीम को दर्शाती झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। समारोह में वन विभाग ने ईको टूरिज्म-पर्यावरण संरक्षण एवं रोजगार, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग ने अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद ने हमारा घर, हमारा विद्यालय। पढ़ाई कभी नहीं रुकेगी। रेशम विभाग ने रेशम से स्वरोजगार, महिला बाल विकास विभाग ने महिलाओं के समग्र विकास की दिशा में समन्वित प्रयास, लोक सेवा गारंटी ने लोक सेवा गारंटी कानून, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन आधारित झांकी का प्रदर्शन, खाद्य विभाग ने मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के झांकियों की अतिथियों ने सराहना की।
अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने गण्तंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर उत्कृष्ट कार्य के लिए निरीक्षक पुलिस विभाग संतोष सिंह चौहन (Santosh Singh Chauhan), परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग हरगोविंद मिश्रा (Hargovind Mishra), वनरक्षक वन विभाग वीरेंद्र सुलेखिया (Virendra Sulekhia), वन क्षेत्रपाल सतपुड़ा टाईगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) बीआर पदाम (BR Padam), एएनएम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बीना उइके (Bina Uike), होमगार्ड (Home Guard) सैनिक डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट कार्यालय श्याम सिंह (District Commandant Shyam Singh) , प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका होशंगाबाद शैलेंद्र बड़ोनिया (Shailendra Badonia), जेल शिक्षक अधीक्षक कार्या.केंद्रीय जेल हरिओम सिंह (Hari Om Singh), सिनेमा ऑपरेटर जिला जनसंपर्क कार्यालय होशंगाबाद रवींद्र कुमार शर्मा (Ravindra Kumar Sharma), डीडीएम नाबार्ड नरेश तिजारे (DDM NABARD Naresh Tijare), एसडीओपीडब्ल्यूडी एके महालहा (SDOP WD AK Mahalha), वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जिला कोषालय राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur), राजस्व निरीक्षक अधीक्षक भू अभिलेख होशंगाबाद गजेंद्र जाटव (Gajendra Jatav), प्राथमिक शिक्षक शिक्षा विभाग होशंगाबाद अमरीश दुबे (Amrish Dubey), सहायक प्रबंधक जिला विपणन अधिकारी भरत सिंह निमोदा (Bharat Singh Nimoda), निरीक्षक परेड कमांडर प्रवीण कुमरे को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
मुख्य समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), राकेश जादौन (Rakesh Jadoun), माया नारोलिया (Maya Narolia) सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर मालसिंह, पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी, क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाईगर रिजर्व एल कृष्णमूर्ति, मुख्य वनसंरक्षक वन विभाग आरपी राय, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरन सिंह, वनमंडलाधिकारी होशंगाबाद अशोक सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। संचालन व्याख्यता छाया रबूदा, राजेश जैसवाल एवं पंकज दुबे ने किया।
विभिन्न कार्यालयों में हुआ झंडावंदन
कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर मालसिंह ने झंडावंदन किया। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तथा जिला एवं सत्र न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।