पत्रकारों को वैक्सीन लगाने एसडीएम से अनुरोध

Post by: Poonam Soni

इटारसी। होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ (Hoshangabad District Journalists Association) इटारसी के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) से अनुरोध किया है कि कोरोनावायरस में पत्रकारों की कवरेज के समय महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पिछले 1 साल में इटारसी एवं जिले के पत्रकार इस कार्य को कर रहे हैं उन्होंने अनुरोध किया इटारसी नगर के समस्त पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए।
श्री रघुवंशी ने आश्वस्त किया है कि वैक्सीन आने पर प्रोग्राम बना कर वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर पत्रकारों को 1 दिन का शिविर लगाकर वैक्सिंग लगाई जाएगी। पगारे ने कहा कि भोपाल में 2 अप्रैल को जयप्रकाश अस्पताल में पत्रकारों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उसी अनुसार इटारसी सहित पूरे जिले के पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए, ऐसा अनुरोध कलेक्टर से भी किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!