क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने दिया दस सूत्री मांगों का ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Revolutionary Kisan Labor Organization gave memorandum of ten-point demands

इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन (Krantikari Kisan Mazdoor Sangathan) तहसील इटारसी (Itarsi) ने अनुविभागीय अधिकारी इटारसी (Sub-Divisional Officer Itarsi) को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर किसानों की मांगों से अवगत कराया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।
ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने शासन प्रशासन को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया एवं यथाशीघ्र निराकरण करने को कहा। चेतावनी भी दी कि यदि किसान की समस्या हल नहीं होती है तो क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी (Harpal Singh Solanki), अरुण पटेल (Arun Patel), तहसील अध्यक्ष बृजेश चौधरी (Brijesh Chaudhary), केसला ब्लाक अध्यक्ष एवं समस्त उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह सोलंकी (Rupendra Singh Solanki), राजेश व्यास (Rajesh Vyas), अंशुल सोलंकी (Anshul Solanki), हेमेंद्र सोलंकी (Hemendra Solanki), विपिन चौधरी (Vipin Chaudhary), सरवन चौरे (Sarvan Chaure), लाल पटेल (Lal Patel), प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!