बडगाम में बीएसएफ जवानों की बस खाई में गिरी, 28 घायल, एक की मौत

Post by: Manju Thakur

बडगाम, 20 सितंबर (हि.स.)। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके के पास ब्रेल गांव में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस के चालक ने बडगाम के ब्रेल गांव में नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में बीएसएफ के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए है। इस बीच स्थानीय लोग और पुलिस बचाव दल घायल बीएसएफ जवानों को निकालने के लिए मौके पर पहुंचे और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान जारी था।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

error: Content is protected !!