आरपीएफ ने जीआरपी को हराकर जीता फुटबाल का मैत्री मैच

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता (Friendship Football Competition) में आरपीएफ (RPF) की टीम ने जीआरपी (GRP) को 4-0 से हराया।
आरपीएफ की तरफ से इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने दो गोल किए। लालू चौधरी ने एक और राजेश ने एक गोल किया। जीआरपी की टीम ने लगातार दबाव बनाया, लेकिन गोल करने में सफलता हासिल नहीं कर पाई।
उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड डीएसपी उमेश द्विवेदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। यूनियन के केके शुक्ला, राजू यादव, मुबारक अली, महेश लिंगायत, गुरमुख सैनी, राजेश पांडे, दीपक परदेशी, राम कृष्ण रामकूचे, धनपाल चौरे, बीएस देवड, आरएस बकोरिया, केके यादव, गोकुल वर्मा, केएस धुर्वे, विष्णु शुक्ला की उपस्थिति में मैच प्रारंभ हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू यादव, प्रीतम तिवारी ने जीआरपी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर का यूनियन की ओर से स्वागत किया। दोनों ही टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। संचालन राकेश पांडे ने किया। आगामी 1 नवंबर से होने वाली जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (District Level Football Competition) होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!