रानी कमलापति-इटारसी (Rani Kamlapati-Itarsi) के मध्य चलाया विशेष टिकट चेकिंग अभियान (Special Ticket Checking Drive)
इटारसी। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित (Senior Divisional Commercial Manager Mrs. Priyanka Dixit) के नेतृत्व में आज 20 अक्टूबर 2022 को रानी कमलापति-इटारसी-रानी कमलापति के मध्य विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
टिकट चेकिंग कर्मचारियों के सहयोग से चलाए इस टिकट चेकिंग अभियान में गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (Amritsar-Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Express) में रानी कमलापति से इटारसी के मध्य तथा गाड़ी संख्या 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस (Nagpur-Jaipur Express) में इटारसी से रानी कमलापति के मध्य सघन टिकट जांच की गई। दोनों गाडिय़ों में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 40 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 22,445/ बतौर जुर्माना, किराया वसूल किया गया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।