आरटीओ ने की स्कूल बसों की जांच, एक का फिटनेस लायसेंस निरस्त

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। जिला परिवहन अधिकारी (District Transport Officer) और उनकी टीम ने यहां के स्कूल बसों (School Buses) की जांच की। इस दौरान एक बस में ज्यादा कमी मिलने पर उसका फिटनेस ( Fitness) निरस्त किया। इस दौरान करीब 45 बसों की जांच की गई है। परिवहन आयुक्त, संभाग आयुक्त तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान (Nisha Chauhan) के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने सिवनी मालवा तहसील में स्कूल बसों की जांच की तथा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान लगभग 45 बसों की जांच की गई जिसमें एक स्कूल बस में ज्यादा कमी पाए जाने पर फिटनेस निरस्त किया गया। इसके अलावा 2 बसों में प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं पाए जाने पर 10000 हजार का चालान काटा तथा त्रुटि पाए जाने पर कमी पूर्ति के लिए निर्देशित किया। जांच दल को स्कूल बसों की जांच में राइजिंग स्कूल की बसें परिवहन विभाग द्वारा तय नियमों के अनुसार सभी मानकों की पूर्ति करते मिली। यहां बसें अच्छी स्थिति में, बस चालकों द्वारा वर्दी का इस्तेमाल किया जा रहा था, बच्चों को सुरक्षा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं थीं, बस के कैमरे चालू स्थिति में मिले।

बसों की जांच के बाद आरटीओ निशा चौहान ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन तथा अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। आरटीओ ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में आरटीओ जांच दल द्वारा स्कूली बसों की जांच लगातार की जाएगी। जिन स्कूल बसों में कमी पाई जाएगी उन बसों की फिटनेस निरस्त की कार्यवाही के साथ साथ सख्त चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसीलिए सभी स्कूल संचालकों को अपने स्कूल की बसों की जांच उपरांत ही बस का संचालन करना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!