बिना स्टापेज सवारी उतार रही 6 बसें आरटीओ ने नर्मदापुरम में जब्त की

Rohit Nage

Updated on:

RTO seized 6 buses which were unloading without stoppage

नर्मदापुरम। आज शुक्रवार को सडक़ सुरक्षा समिति (Road Safety Committee) के सदस्यों द्वारा तय निर्णय अनुसार तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में जांच टीम ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर के विभिन्न मार्गों पर बिना स्टापेज रुककर सवारी उतार अथवा बैठा रहीं बसों को जब्त किया।

कितनी बसें जब्त की गयी?

कुल 6 बसों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ी करायी, जिन पर चालानी तथा परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। इस बड़ी कार्यवाही से सभी बस संचालकों में हडक़ंप मच गया तथा सभी बसें निर्धारित स्थान से ही सवारी भरने लगीं। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि बस संचालकों को पहले ही निर्धारित बस स्टापेज की जानकारी दी गई है।

बस चालक जगह-जगह रुककर सवारी भरकर आदेश का उल्लंघन रहे हैं जिससे आवागमन बाधित होता है। आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है, और यह परमिट शर्तों के उल्लघंन के तहत होता है। इस कारण सडक़ सुरक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि कोई भी बस बिना स्टापेज रुककर सवारी नहीं भर सकती। ऐसा करते पाए जाने पर सख्ती के साथ कार्यवाही लगातार की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!