इटारसी। नवदुर्गा के नौ दिन देवी आराधना के माने जाते हैं। शहर में दुर्गा पंडालों पर उत्सव का माहौल है। इटारसी (Itarsi) में सराफा बाजार (Sarafa Bazar) के पांचवी लाइन में साईं बाबा (Sai Baba) की अद्भुत प्रतिमा स्थापित की गई है।
यहां महाराष्ट्र (Maharashtra)में देवी के साढ़े तीन शक्तिपीठ में से अर्धशक्तिपीठ वाली सप्तश्रृंगी देवी नासिक (Nashik) के दर्शन भी साथ में श्रद्धालुओं को हो रहे हैं। गुरुवार को पांचवी लाइन से बाबा साईं की पालकी यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस पांचवी लाइन सराफा बाजार में पहुंची, जहां बाबा की आरती की गई। पालकी का लोगों ने दर्शन पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।