कठपुतली और दीवार लेखन कर मतदाता जागरुकता का संदेश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय(Government Girls Higher Secondary School) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्रीमती सपना गिरधारी (Smt. Sapna Girdhari) प्राचार्य कन्या विद्यालय पुरानी इटारसी के नेतृत्व में जोश के साथ विद्यालयों के आसपास की दीवालों पर मतदान करने के संबंध में स्लोगन लिखे।

खेल शिक्षक अश्वनी मालवीय (Sports teacher Ashwani Malviya) ने बताया की सैकड़ों छात्राएं एक साथ पुरानी इटारसी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर (poster), बैनर (banner) सहित गली गली में जाकर मतदान के लिए जागरुक कर रही थीं। विलुप्त होती कठपुतली नाटक के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के संदेश दिया। बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई, वहीं मतदान के छोटे-छोटे पोस्टर बनाकर मतदाताओं को संदेश दिए।

नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर शासकीय कन्या स्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने गीता चौधरी, सपना लोचकर, विवेक साहू, रेखा चंद्र प्रजापति, विश्वनाथ तिवारी, ब्रज किशोर धुर्वे, सुरेश कुमार अहिरवार, महेश कुमार पाली, शिवम सोनी, निर्मला मालवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!