रस्सीकूद में समेरिटंस को मिला रजत पदक

Post by: Rohit Nage

  • 67 वीं राज्य स्तरीय खेलों में समेरिटन्स स्कूल के बच्चे हुए शामिल

नर्मदापुरम। भोपाल (Bhopal) में आयोजित 67 राज्य स्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता (67 State Level Rope Jumping Competition) में समेरिटेन्स स्कूल माखन नगर (Samaritans School Makhan Nagar) की छात्रा वंशिका चौहान (Vanshika Chauhan) ने रजत पदक प्राप्त किया।

स्कूल के अन्य विद्यार्थी दीप्ति ठाकुर, अनन्य मालवीय, श्रुति दुबे, नैतिक राय, प्रिंस मालवीय, गगन भतरी एवं यशराज यादव ने शाला की क्रीड़ा शिक्षक जया मालवीय (Jaya Malviya) के मार्गदर्शन में शामिल हुए। विद्यर्थियों की इस प्रदर्शन पर शाला के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा (Director Dr. Ashutosh Sharma),प्राचार्य जागृति सिंह (Principal Jagriti Singh) एवं शाला परिवार के सभी सदस्यों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!