इटारसी। नगर पालिका ने आज शहर के धार्मिक स्थलों के आसपास सहित दुर्गा प्रतिमा पंडालों के आसपास न सिर्फ सेनेटाइजर का छिड़काव किया बल्कि मंदिरों परिसर के सामने कोविड-19 से बचाव और सावधानी रखने के निर्देश वाले पोस्टर भी चस्पा किये हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Municipality Officer Hemeshwari Patale) ने बताया कि श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर
सब्जी बाजार स्थित दुर्गा प्रतिमा पंडाल के आसपास तथा अन्नपूर्णा परिसर (पूड़ी लाइन) में सफाई कार्य कराया गया।
इसी तरह से तालाब के पास तेरहवी लाइन में भी सफाई और सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। कोरोना से बचाव संबंधी जागरुकता संदेश वाले पोस्टर मंदिरों और दुर्गा प्रतिमा पंडालों में चस्पा किये गये हैंं।