सारिका घारू ने राज्यपाल को दी अपनी वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त होने पर सारिका घारू की राज्यपाल से भेंट
  • – राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त होने पर सारिका घारू को राजभवन किया गया आमंत्रित

इटारसी। राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक के रूप में नर्मदापुरम (Narmadapuram) से सारिका घारू (Sarika Gharu) को राजभवन (Raj Bhavan) आमंत्रित कर उनके वैज्ञानिक जागरूकता गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि एक शिक्षक का दायित्व समाज का सबसे कठिन एवं महान दायित्व है। वह समाज और देश के भविष्य का निर्माता है। शिक्षकों पर समाज की दशा और दिशा दोनों ही तय करने का उत्तरदायित्व होता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देने का दायित्व भी शिक्षकों को निभाना चाहिये।

सारिका ने बताया कि वे राज्यपाल के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में आरंभ किये गये सिकलसेल जागरूकता अभियान (Sickle Cell Awareness Campaign) के लिये जनजातीय जिलों के विद्यार्थियों के बीच जाकर इस अनुवांशिक बीमारी के फैलाव को रोकने के लिये गतिविधियां कर रही हैं। सारिका ने अपनी खगोल विज्ञान गतिविधियों को भी बताया। राज्यपाल ने प्रदेश से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान सम्मान प्राप्त होने पर बधाई दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!