इटारसी। 14 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। सर्व यादव समाज की बैठक 11 फरवरी को दोपहर तीन बजे से श्रीयादव भवन सूरजगंज पर संपन्न होगी।
समिति के अध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि बैठक में मासिक आय व्यय पर चर्चा होगी। वहीं श्री यादव भवन पर चल रहे निर्माण व सुधार कार्य के व्यय पर चर्चा होगी।
इसके अलावा 14 फरवरी बसंत पंचमी पर श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव के तहत नि:शुल्क सामूहिक विवाह को भव्यता पूर्वक मनाने को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। श्री यादव ने समस्त यदुजनों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।