31 के बाद भी स्कूल खुलेंगे, स्थिति पर निर्भर करेगा

31 के बाद भी स्कूल खुलेंगे, स्थिति पर निर्भर करेगा

बैतूल। कोरोना (corona) की तीसरी लहर के कारण बंद हुए स्कूल (school) 31 जनवरी के बाद भी खुलना मुश्किल है। यह संकेत मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार (indersingh parmar) ने बैतूल (betul) में दिये हैं। उनका कहना था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्कूल खोलना संभव नहीं हो पा रहा है।उन्होंने कहा कि स्कूलों के 31 जनवरी के बाद खोलना कोरोना की तब की स्थिति पर निर्भर करता है। कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खुल भी सकते हैं। अगर प्रभाव ऐसा ही रहा या बढ़ा तो स्कूल नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि समय पर समीक्षा करने के बाद तय करेंगे कि स्कूल खोले जाएं या नहीं।
मंत्री का कहना था, कि मुझे नहीं लगता कि 31 तारीख को स्कूल खोलने की सही स्थिति में है। ऑनलाइन (online) पढ़ाई सभी दूर आज की परिस्थिति में नहीं हो सकती है। सरकारी स्कूलों में तो यह बिल्कुल भी नहीं हो सकती। ऑनलाइन एक कामचलाऊ व्यवस्था है। इसलिए हमने विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को कहा है कि वे एक दूसरे के संपर्क में रहें जिससे पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!