- – राजेश पाराशर आमजन को टेलिस्कोप से करायेंगे गुरू, शनि के दर्शन
- -नर्मदापुरम जिले के निवासियों को कराया जायेगा टेलिस्कोप से ग्रहों का दर्शन
- – राजेश पाराशर 5 विशाल टेलिस्कोप से रविवार, 29 अक्टूबर को करायेंगे गुरूदर्शन
- – फ्रेन्ड्स स्कूल प्रांगण में शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक नि:शुल्क कार्यक्रम
इटारसी। आदिवासी वर्ग के बच्चों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने वाले विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science teacher Rajesh Parashar) अपनी विज्ञान यात्रा के 37 साल होने पर विज्ञान 37 का आयोजन करने जा रहे हैं। इसकी प्रथम कड़ी के रूप में कल रविवार, 29 अक्टूबर को शाम 6 से रात्रि 9 बजे फ्रेन्ड्स स्कूल प्रांगण (Friends School premises) में 5 विशाल टेलिस्कोप (Telescope) की मदद से खगोलीय पिंडों (Astronomical objects) का आकाश दर्शन कराया जायेगा। यह कार्यक्रम नि:शुल्क रहेगा। इसमें स्कूली बच्चे अपने पालकों के साथ आकर जुपिटर (Jupiter), सेटर्न (Saturn) एवं मून (Moon) का अवलोकन कर सकेंगे।
राजेश पाराशर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुम्बई (Mumbai) से टेक्नोवीजन (Technovision) से आमंत्रित खगोल विज्ञान के रिसोर्स पर्सन शैलेष संसारे (Shailesh Sansare), प्रशांत (Prashant) एवं मंगेश (Mangesh) आम लोगों को खगोल विज्ञान की जानकारी देंगे। राजेश पाराशर अपने वैज्ञानिक जागरूकता अभियान को सिर्फ स्कूल तक ही सीमित नहीं रखते हैं, बल्कि अन्य विद्यार्थियों तक भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ले जाते हैं। राजेश पाराशर को 2008 में राष्ट्रपति तथा राज्यपाल सम्मान प्राप्त हो चुका है। विज्ञान 37 के अंतर्गत 37 घंटे तक चलने वाली वैज्ञानिक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।