इटारसी। मुस्कान बालिका गृह संस्था में वीमेन ओनली ग्रुप के सदस्यों के द्वारा कन्या पूजन किया गया। कन्या पूजन में बच्चों को ठंड से बचने हेतु सभी दैनिक जरूरत की वस्तुएँ वितरित की गई। जिसमें मॉइस्चराइजर, लिपबाम, हेयर आयल, कोंब, रबर बेंड्स के साथ ही स्टेशनरी किट, ठण्ड के कपड़े, फल व अन्य जरूरत की वस्तुएँ शामिल है।
श्रीमती रचना जैन और श्रीमती दीप्ति कोठारी ने बताया कि सभी छोटी बालिकाएं है इसलिए जरुरत की सारी सामग्री मेडिकेटेड है जो पूरे सीजन में उनको सुरक्षित रखेगी। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।
इस अवसर पर ग्रुप की सोशल एक्टिविटी हेड श्रीमती रचना जैन, संयोजक श्रीमती दीप्ति कोठारी, श्रीमती नीलिमा रोंघे, श्रीमती गुंजन जैन, श्रीमती पारुल गोठी, श्रीमती सोनाली राठी, श्रीमती पूनम तिवारी, श्रीमती प्रतिभा गोठी, श्रीमती गरिमा जैन एवं श्रीमती रश्मि जैन उपस्थित रहे।