साहू समाज द्वारा एसडीएम का किया गया सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। साहू समाज ने बेहतर प्रशासन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Madansingh Raghuvanshi) का शॉल एवं श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। यह सम्मान समारोह श्रीमती मथुरा हरप्रसाद बड़कुल (Smt Mathura prasad Badkul) की 44 वी पुण्यतिथि पर आयोजित अखंड रामायण कार्यक्रम के उपरांत किया।
इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती पूनम साहू (Poonam Sahu), मुख्य सलाहकार रमेश के साहू (Ramesh K Sahu), नगर अध्यक्ष रमेश साहू सलोनी, कोषाध्यक्ष महेंद्र साहू, सचिव मनोहर साहू, नगर कोषाध्यक्ष भोला शंकर साहू, के साथ ही बड़कुल परिवार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़कुल परिवार ने स्वयं द्वारा तैयार तैयार 51 पौधे विल्ब, आम, अशोक, सीताफल आदि संकल्प के साथ पौधारोपण अभियान के तहत बांटे। आभार जिला अध्यक्ष विक्रांत बड़कुल (Vikrant Badkul) ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!