- – ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये
इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव ने आज होशंगाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत मेहरागांव के पंचायत भवन में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के अन्य गांवों में भी ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से उनके निराकरण का निर्देश दिया।
आज सुबह 10 बजे से विकासखंड होशंगाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरागांव में स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, कृषि, शिक्षा, विद्युत, सहकारिता, पुलिस, जनपद पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। तवा सिंचाई परियोजना हेतु टेल क्षेत्र तक किसानों को सुगमता से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। विद्युत विभाग को उचित रूप से विद्युत सप्लाई एवं दुर्घटना संभावित ट्रांसफार्मर का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए साथ ही सभी अन्य विभागों को जनसेवा हेतु अपने दायित्वों को प्राथमिकता के साथ अपने कार्य को करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों से मिलकर समस्याएं सुनी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने ग्राम पंचायत मेहरागांव के निवासियों की समस्याओं को मौके पर सुना एवं उचित निराकरण करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। ग्राम पंचायत बीसारोड़ा में माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल में मध्यान भोजन की व्यवस्थाओं में कई अनियमिताएं मिलने पर शाला प्रभारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। ग्राम पंचायत बोरतलाई में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण में उक्त स्थान पर गंदगी पाई जाने से तत्काल सफाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बोर तलाई एवं बीसारोड़ा के मध्य एक पुलिया का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान तहसीलदार इटारसी श्रीमती सुनीता साहनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।