- – शिविर में जांच कराने आए छह मरीजों के ऑपरेशन उदयपुर में करने का निर्णय
- – नारायण सेवा संस्थान की सहभागिता से रोटरी क्लब ने लगाया शिविर
इटारसी। नारायण सेवा संस्थान और रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज रविवार को जगदम्बा मैरिज गार्डन में लगे नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स माप शिविर में 125 दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग के लिए चयन किया गया। इन 125 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर लगेंगे। कृत्रिम अंगों की मदद से वे न केवल चल सकेंगे बल्कि रोजमर्रा के काम भी कर सकेंगे। शिविर में देर शाम तक दिव्यांगजनों की निशुल्क जांच हुई। शिविर में जन्मजात दिव्यांगों की निशुल्क जांच की गई। इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं था। ऐसे दिव्यांग जो किसी दुर्घटना में अपने अंग गंवा चुके हैं अथवा अंगविहीन हैं। उनका शिविर में कृत्रिम अंगों के लिए माप लिया गया। लगभग दो माह के बाद नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से कृत्रिम अंग बनकर आएंगे, जो निशुल्क फिट किए जाएंगे।
नर्मदापुरम, हरदा व बैतूल जिले के अलावा अन्य शहरों से शिविर स्थल पर आकर 256 दिव्यांग जनों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 125 दिव्यांगजन कृत्रिम अंग के पात्र पाए। इनके अलावा 6 दिव्यांगों को ऑपरेशन के लिए उदयपुर बुलाया है जहां उनके इलाज, भोजन व आवास की मुफ्त व्यवस्था होगी। डॉ. एनआर खंडेलवाल की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी पुष्पादेवी खंडेलवाल के सहयोग से लगे शिविर में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार के सचिव आरके खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा सेवा के क्षेत्र में नारायण सेवा संस्थान का नाम सब जानते हैं।
रोटरी क्लब ने मानवता की सेवा के लिए जो बीड़ा उठाया है वह प्रेरक व सराहनीय है। जिन्होंने अपना अंग खो दिया है उन्हें सरकार ने दिव्यांग नाम इसलिए दिया ताकि समाज की सोच बदले। उनके प्रति सकारात्मक रवैया हो। उनके प्रति दया का नहीं सम्मान का भाव होना चाहिए। रोटरी के एक सीनियर सदस्य की स्मृति में यह सेवाकार्य नई पहल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने मानव सेवा के कार्यों की सराहना की। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सेवाभावी कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। सिविल अस्पताल अधीक्षक डा. राकेश चौधरी ने शिविर में 5 नर्स एवं पांच वार्ड ब्वॉय भेजे। शिविर स्थल पर रोटरी क्लब ने सुबह से ही चाय नाश्ते और भोजन की व्यवस्था कर रखी थी।
शिविर में रोटरी अध्यक्ष नारायण चौरसिया, सचिव संदेश अग्रवाल, प्रायोजक संदीप खंडेलवाल, शिविर संचालक रामनाथ चौरे, विजय अग्रवाल, मोहन खंडेलवाल, ललित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सूर्या, पंकज गोयल, सत्यम अग्रवाल, सुनील दर्डा, अजय पटेल, अशोक सांवरिया, बेनीशंकर शर्मा, श्रीकांत मौलासरिया, डॉ सुनील देवानी, मेघराज राठी, नवनीत कोहली, एड. दीपक जैन, रितेश माहेश्वरी, निपुण गोठी, प्रशांत जैन, रचित अग्रवाल, रमेश साहू, रोहित बवेजा, संतोष सोनी, सिद्धार्थ गोठी, सुनील पाठक, विजय राठी, विवेक चांडक, विशेष नंदवानी, प्रताप सिंह सोखी, नवीन नवलानी, नमिता शर्मा, पारुल गोठी, इनरव्हील क्लब से कीर्ति दुबे, जूही चौहान, प्रीति अग्रवाल, सुनीता चौरे व अन्य ने सहयोग प्रदान किया।