इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम ललवानी में एक महिला की पंखे में दुपट्टा फंसने और पंखुड़ी में उलझने पर गला कसने से मौत हो गयी है। घटना 15 दिसंबर की है, मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मामला कायम किया गया है।
पथरोटा पुलिस के अनुसार ग्राम ललवानी निवासी महिला सरस्वती पति राजकुमार इवने 38 वर्ष की पंखे की पंखुड़ी में दुपट्टा फंसने पर गला कसने से मौत हो गयी। महिला को घटना के बाद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
सूचनाकर्ता रामकृष्ण पिता पन्नालाल इवने 30 वर्ष की सूचना पर इटारसी थाने में जीरो पर कायमी की गई और वहां से पथरोटा थाने में मर्ग डायरी आने पर कायमी की गई है।