ट्रायल के बाद गर्ल्स सीनियर हॉकी टीम का चयन

इटारसी। नर्मदापुरम जिले की गर्ल्स सीनियर हॉकी टीम का चयन ट्रॉयल के बाद हो गया है। टीम 20 जनवरी से बालाघाट मध्यप्रदेश में होने वाली इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता (Inter District Senior Women’s Hockey Tournament) में शिरकत करेगी। टीम कल बालाघाट के लिए रवाना होगी।

जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि बालाघाट में 20 जनवरी से इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होना है, इसी प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम जिले की टीम का चयन गांधी मैदान में चयनकर्ता अरुण राबर्ट, सर्वजीत सिंघ सैनी और मयंक जेम्स ने ट्रायल के बाद किया।

इन बालिकाओं का चयन

महक पिता मेजबान सिंह परिहार, नमामि पिता प्रमोद चौधरी, कनक पिता बलराम यादव, दिव्या धुर्वे, शदब पिता महबूब खान, चारू पिता मुकेश चौरे, नंदनी पिता राजेश घावरी, सुनीता पिता भगवानदास यादव, सलोनी पिता दिलीप कलोसिया, वैष्णवी पिता सीताराम दुंदवी, मोहनी पिता दुर्गेश नामदेव, रोशनी पिता दशरथ बघेल, टिया पिता श्याम बामने, एकता पिता जगदीश बकोरिया, आरती पिता सुंदरलाल केवट, समीक्षा पिता राजकुमार सराठे, पूनम कनक सिंह यदुवंशी, नेहा पिता पप्पू सिंघारिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!