इटारसी। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं व्यवसाय करने वाले एवं अवैध देशी पिस्टल जिंदा कारतूस रखने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। उनके पास से 01 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रूपये एवं एक पिस्टल जिसकी मैगजीन में 01 जिंदा कारतूस व 01 खोका चले राउंड का कीमती 20000 रुपए जब्त किये हैं।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरण सिंह के द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन में जिले मं पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कामों में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम में कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक आशीष तिरोल्या, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश परते, आरक्षक नरेन्द्र, महेन्द्र, अमर शामिल थे। अवैध मादक पदार्थ गांजे के परिवहन की एवं अवैध देशी पिस्टल जिंदा कारतूस रखकर घूमने वाले की मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्परता से पुलिस ठीम रवाना की गई, यात्री प्रतीक्षालय जाट गुराडिय़ा तिराहा ग्राम चापड़ाग्रहण के पास घेरा बंदी कर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आदमी को पकड़ा। उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहन पिता शिवराम जाट उम्र 47 साल नि. जाटगुराडिय़ा का होना बताया।
तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत आरोपी से 01 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया। एक टीम ने ग्राम पगढाल में अमलाड़ा रोड पर नहर की पुलिया के पास मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के आदमी को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार पिता भैरोसिंह खंगार उम्र 23 साल निवासी खंगार मोहल्ला टिमरनी हाल अमलाड़ाकलॉ का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस होना पाया जाने से पिस्टल कारतूस जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।