इटारसी। मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ अब सर्द-गर्म लोगों को सताने लगा है। पिछले चौबीस घंटे में भोपाल (Bhopal) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) प्रदेश में सबसे गर्म रहे जबकि ग्वालियर (Gwalior) एवं दतिया (Datia) ठंडे रहे।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार भोपाल एवं नर्मदापुरम का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर एवं दतिया का सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले चौबीस घंटे में भोपाल, ग्वालियर तथा सागर (Sagar) संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।
अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के विदिशा (Vidisha), रायसेन (Raisen), नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा (Chhindwara), सागर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। आगामी चौबीस घंटे में प्रदेश के तापमान में मामूली गिरावट आने की भी संभावना मौसम विभाग ने जतायी है।