रेलवे और आरपीएफ की टीम ने आरआरआई परिसर से अनाधिकृत वाहन हटाये

रेलवे और आरपीएफ की टीम ने आरआरआई परिसर से अनाधिकृत वाहन हटाये

इटारसी। पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से आरआरआई परिसर (RRI Complex) में अनाधिकृत लोगों के वाहन खड़े किये जा रहे थे। इससे आरआरआई की सुरक्षा को भी खतरा था।

कई लोग यहां वाहन सुरक्षित खड़े करके चले जाते थे तो कुछ वेंडर्स (Vendors) के वाहन भी होते थे जो आरआरआई के स्टाफ की बाइकों के साथ खड़े कर देते थे। आज स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान (Station Manager Devendra Singh Chauhan) और आरपीएफ टीआई एसके बाजपेई (RPF TI SK Bajpai) ने वाणिज्य विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की और जुर्माना लगाया। वाहन चालकों को आगे से आरआरआई परिसर में वाहन नहीं खड़ा करने की हिदायत भी दी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!