सोहागपुर/राजेश शुक्ला। जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम गोड़ी खैरी में सात दिवसीय आवासीय शिविर लगाया जा रहा है। सोमवार को महाविद्यालय परिसर से रासेयो के स्वयंसेवकों को शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी सैयद हामिद अली कार्यक्रम अधिकारी बालिका वर्ग श्रीमती पूजा पटेल ने बताया आवासीय शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गांव में स्वच्छता अभियान ,जागरूकता रैली एवं वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम करेंगे तथा शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। यह आवासीय शिविर 13 मार्च से 19 मार्च तक चलेगा।