पिछले 11 माह में भोपाल रेल मंडल को रुपये 1841.75 करोड़ की कमाई

भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बन्दोपाध्याय के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2022-23 के 11 माह (अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक) में मंडल को कुल रुपये 1841.75 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 1269.09 करोड़ से 45.12 प्रतिशत अधिक है।

इसमें से 281.03 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 722.61 करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 67.10 करोड़, माल परिवहन से रुपये 1004.90 करोड़, विविध आय रुपये 47.14 करोड़ शामिल है।

टिकट चेकिंग से 45.87 करोड़ की कमाई

भोपाल मंडल में वित्तीय वर्ष 2022-23 के 11 माह (अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक) में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 561270 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 38,93,40,631 रुपए वसूल किये।

अनियमित टिकट यात्रियों के 137903 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 6,88,31,675 रुपए वसूल किये। बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 2629 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 5,60,049 रुपए वसूला गया। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के 11 माह (अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक) की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 701802 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल रुपये 45,87,32,355 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतीक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अत: प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!