मनोरंजन। शाहरुख और काजोल (Shahrukh and Kajol) की फिल्म कुछ कुछ होता है को 16 अक्टूुंबर को 23 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म के 23 साल पूरे होने पर करण जौहर ने अपनी टीम, क्रू मेंबर्स और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया था, जिसमें एक खूबसूरत लव ट्राएंगल दिखाया गया है। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। ये भारत के साथ-साथ फिल्म विदेश में सबसे ज्यादा पसंद की गई और कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी। इस फिल्म का रिकॉर्ड करण जौहर की 2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम ने तोड़ा था।
यह थे इस मूवी में
कुछ-कुछ होता है में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, सलमान खान, अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह स्टारर ये फिल्म करण जौहर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म के गानों, बेहतरीन डायलॉग्स की कुछ झलक शेयर करते हुए लिखा, प्यार, दोस्ती और यादों के गुच्छे के 23 साल हो गए हैं। बता दें कि करण जोहर की पोस्ट पर कई सेलिविटी ने बधाई दी।