राजेश शुक्ला, सोहागपुर। द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का शनिवार को ग्राम करणपुर में भव्य स्वागत किया गया।
दरअसल शंकराचार्य सवा करोड़ शिवलिंग के रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। शनिवार को आयोजक ठाकुर हरगोविंद पुरविया सहित श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। करनपुर मंदिर से कलश यात्रा के साथ शंकराचार्य को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई।
बताया जा रहा है कि द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती कल रविवार को रूद्र अभिषेक के दौरान व्यासगादी से आशीर्वचन देंगे। कार्यक्रम आयोजक हरगोविंद पुरविया एवं राजेश पुरविया ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शिवलिंग रुद्राभिषेक में शामिल होने की अपील की है।