ओवर ब्रिज पर दुर्घटना रोकने लगाये चमकने वाले संकेतक

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नेशनल हाईवे (National Highway) पर डिवाइडर से वाहन टकराने की घटना के बाद आखिरकार प्रशासन ने इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देकर उपाये करने प्रारंभ कर दिये हैं। खेड़ा पर साईं कृष्णा रिसोर्ट (Sai Krishna Resort) से पुरानी इटारसी में शनि मंदिर के सामने तक बीते एक वर्ष में दर्जनों ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई वाहन चालक घायल हुए। पिछले हफ्ते ही छतरपुर से बैतूल जाते वक्त शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक का परिवार डिवाइडर से कार टकराने से घायल हुआ था। ये छतरपुर से ट्रांसफर के बाद ज्वाइनिंग के लिए बैतूल जा रहे थे। अचानक ड्रायवर का ध्यान भटका और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गयी। कार में दो बच्चे, पर्यवेक्षक और उनकी पत्नी थी।
हाईवे पर हादसों का सबब बन रहे इन डिवाइडर पर पूर्व में भी दुर्घटनाएं रोकने कई उपाये किये गये हैं। लेकिन, कोई भी सफल नहीं हो सके। अब पुन: यातायात पुलिस ने डिवाइडर पर रेडियम सहित अन्य उपाय किये हैं। आज ओबरब्रिज तिराहे पर 9 स्थानों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले संकेतक लगाये हैं। यातायात प्रभारी नागेश वर्मा (Traffic incharge Nagesh Verma) के अनुसार ये संकेतक रात के समय वाहन चालकों को ओवर ब्रिज तिराहे पर रास्ते का संकेत देंगे ताकि वे दुर्घटना से बच सकें। आगे भी इसी तरह के और उपाय किये जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!