तवानगर के श्री दादाजी दरबार में चल रही शिव महापुराण कथा का समापन

इटारसी। तवा-देनवा के तट पर बसे तवानगर में श्री दादाजी दरबार आश्रम में नौ दिवसीय संगीत में शिव महापुराण का समापन हो गया। समापन अवसर पर परशुराम यादव एवं अनुराधा यादव, दिलीप यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, बशारत खान ने गुरुदेव ब्रह्मर्षि श्री श्री ज्ञानानंद महाराज एवं कथा वाचक पं. सौरभ दुबे का सम्मान किया।

आयोजन समिति ने बशारत खान और पं. अंकित दुबे का भी सम्मान किया। समापन दिवस पर कथावाचक पं. सौरभ दुबे ने 12 ज्योतिर्लिंगों की कथा सुनाते हुए बताया कि इस पृथ्वी पर कैसे भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंगों की स्थापना हुई। कथा श्रवण करने हजारों की संख्या में क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रही।

शिव महापुराण कथा के दौरान ही रात्रि में नो दिनों तक लगातार पं. अंकित दुबे के ग्रुप द्वारा अनेकों  सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें मुंबई से पूर्णिमा अगले, खंडवा से सतीश बाथम, भोपाल से यूट्यूब सिंगर गुनगुन और गुंजन तिवारी पं. अंकित दुबे, मोहित मेहरा  ने महाकाल संध्या एवं निरंतर स्थानीय कलाकारों द्वारा अनेकों प्रस्तुति दी।

समापन अवसर पर कथा श्रवण करने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, सिवनी मालवा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश रघुवंशी, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा, सिवनी मालवा विधानसभा कृषि मंत्री के प्रतिनिधि यशवंत पटेल, कांग्रेस के युवा नेता पं. समीर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल,

किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, प्रदेश महामंत्री प्रदीप दुबे, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा, लखन बैस, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी रवि जायसवाल, प्रकाश श्रुति, हेमचंद कश्यप सहित दूर दर से आए जिन्होंने कथा श्रवण कर समापन दिवस पर भंडारे की प्रसादी ली।

सर्व धर्म सद्भावना समिति दादा दरबार के संरक्षक बशारत खान, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रीता सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव प्रदीप दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!