शिवाभिषेक : केला और धतूरा के भाव आसमान पर
शिवाभिषेक : केला और धतूरा के भाव आसमान पर

शिवाभिषेक : केला और धतूरा के भाव आसमान पर

इटारसी। आज शिव चतुर्दशी के अवसर पर सीहोर के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव अभिषेक के आह्वान पर बाजार में पूजन सामग्री और फल (Worship material and fruits) के भाव आसमान पर रहे। खासकर केला और धतूरा की इतनी कमी हो गयी कि शाम तक बाजार में ये इक्का-दुक्का जगह ही उपलब्ध थे और भाव काफी तेज थे।

सुबह जो धतूरा पांच से दस रुपए बिका वह दोपहर में 20 रुपए का एक नग और शाम को 60 रुपए का एक नग तक बिका। पूजन सामग्री खरीदारों की आज जयस्तंभ चौक से तुलसी चौक तक खासी भीड़ रही और दर्जनों दुकानदारों ने जमकर बिक्री की। कई दुकानदारों ने इसे अवसर के तौर पर देखा और महंगी सामग्री बेची।

शाम को केला बाजार से नदारद था। कुछ दुकानों पर केला उपलब्ध था तो उन्होंने सौ रुपए दर्जन तक बेचा। इस भाव पर हालांकि बहुत कम लोगों ने खरीदारी की। ज्यादातर लोगों ने केले की जगह अन्य फलों को तबज्जो दी। पूजन की पुडिय़ा आज दस से पंद्रह रुपए में भी बिकी और यह बाजार दोपहर से शाम साढ़े बजे तक चरम पर था।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!