इटारसी । श्रावन सोमवार के अवसर पर आज अनेक शिवभक्तों ने सतपुड़ा (Satpura) की तिलक सिंदूर (, Tilak Sindoor, , Ram Janaki Temple,) पहाड़ी पर स्थित गुफा मंदिर में पहुंचकर प्राकृतिक शिवलिंग (Shivling) का जलाभिषेक किया। आज ग्राम तारारोड़ा (Village Tararoda) और भीलाखेड़ी (Bhilakhedi) के भक्तों ने तिलक सिंदूर पहुंचकर भगवान का अभिषेक शिव का किया।
सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने अनेक मंदिरों और धार्मिक स्थलों में शिवधाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) का जलाभिषेक के साथ विशेष पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर ग्राम भीलाखेड़ी के करीब डेढ़ सौ भक्तों ने कावडिय़ों के द्वारा पैदल यात्रा करते हुए भगवान भोले के शिवधाम तिलक सिंदूर पहुंचकर जलाभिषेक किया एवं विशेष पूजन अर्चन किया। भीलाखेड़ी ग्राम के शिव भक्त राहुल सोलंकी ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन मास के दूसरे सोमवार को कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के रूप में तिलक सिंदूर धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विशेष पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन कावडि़ए के रूप में कंधों पर कावड़ लेकर उपस्थित थे।
कावड़ में जल भरकर पहुंचे तिलक सिंदूर
ग्राम तारारोड़ा ग्राम स्थित माता मंदिर समिति के सदस्यों ने सावन मास के दूसरे सोमवार को ग्राम के लगभग 6 सौ से अधिक ग्रामीणजन पदयात्रा करते हुए कांधे पर कावड़ लेकर शिव धाम तिलक सिंदूर (shiv dhaam, Tilak Sindoor)पहुंचे थे। जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का जलाभिषेक करते हुए विशेष पूजन अर्चन किया। इसके साथ ही होशंगाबाद से 20 कावडिय़ों का एक जत्था सोमवार की सुबह पदयात्रा करते हुए तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) पहुंचा। इसके अलावा छोटा राम जानकी मंदिर में सावन के पवित्र मास में भगवान शिव की विशेष आराधना के रूप में जाप एवं अन्य पूजन अर्चन का कार्य कर्मकांडी पंडितों की मौजूदगी में किया जा रहा है।