आज से खोल सकेंगे रविवार को भी दुकानें

आज से खोल सकेंगे रविवार को भी दुकानें

कोरोना संबंधी नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य
इटारसी। रविवार को भी, यानी आज से बाजार की दुकानें खोली जा सकेंगी। राज्य शासन के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS RAGHUVANSHI) के अनुसार मप्र के गृह विभाग के पत्र में स्पष्ट है कि प्रत्येक रविवार को नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 (covid-19) के प्रोटोकाल (protocol)का पालन करते हुए रविवार को समस्त अनुमत्य गतिविधियां जैसे समसत दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टॉरेंट आदि खोले जा सकेंगे।
परिपत्र की कंडिका-16 के अनुसार प्रदेश के समस्य नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू (night curfew) जारी रहेगा। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। राज्य शासन की ओर से यह निर्देश अपर मुख्य सचिव मप्र शासन गृह विभाग डॉ. राजेश राजोरा ने जारी किये हैं।

प्रशासन को सजगता की जरूरत

बंदिशों में छूट के बाद बाजार की स्थिति पर निगरानी के लिए प्रशासन को सजगता की जरूरत है। जिस तरह से बाजार में लोग बेखौफ बिना मास्क और बिना सेनेटाइजर के उपयोग किये घूम रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि ऐसे लोग फिर से जल्द ही लॉकडाउन कराने के दोषी होंगे। अब तो ज्यादातर दुकानदारों ने भी मास्क लगाना बंद कर दिया है। जो लोग लगा रहे हैं, उनके भी दाड़ी में मास्क लटका रहता है, मानो कोरोना दाड़ी से शरीर के भीतर जाता हो। नगर पालिका ने भी अब ऐसे लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूलना बंद कर दिया है। कुल जमा स्थित यह है कि बाजार में बेपरवाही का आलम है और प्रशासन ने वैक्सीनेशन के मिल रहे लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में बाजार की तरफ ध्यान देना ही बंद कर दिया है। यानी, सब भगवान भरोसे है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर भगवान भी इस लापरवाही पर खुश होते हैं कि फिर से लोगों को घरों में कैद होने की सजा देते हैं?

TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!