मूंग खरीदी के सम्मान में मंत्री कमल पटेल का तुलादान
Minister Kamal Patel Tuladan

मूंग खरीदी के सम्मान में मंत्री कमल पटेल का तुलादान

इटारसी। बजरंग वेयर हाउस मिसरोद मूंग खरीदी केंद्र पर अचानक कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक चौधरी दर्शन सिंह (Founder Chaudhary Darshan Singh), विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma) का दौरा हुआ। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (National Farmer’s Labor Union) के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का मूंग से तुला दान किया।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि हम किसानों की ग्रीष्मकालीन मूंग को पैदा करने से लेकर बेचने तक गारंटी कृषि मंत्री कमल पटेल ने ले रखी है जिनके प्रयासों से ग्रीष्माल में किसानों को नहर से पानी मिला और इस बार मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन किया। मूंग के बाजार में आते ही भाव गिरने लगे थे जो 4 से 5 हजार प्रति क्विंटल के बीच आ गए थे। कृषि मंत्री के प्रयासों से इस बार समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी की जा रही है। कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए खरीदी कार्य के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उपार्जित मूंग के सुरक्षित भंडारण एवं मूंग खरीदी के दौरान किसानों को कोई दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ जिलाध्यक्ष राकेश गौर, जिला संरक्षक उमाशंकर यादव, मोहन यादव, देवकीनंदन गौर, गणेश गौर, सुधीर गौर, राहुल गौर, हरीश गौर, राजेंद्र गौर, लखन गौर, ललित यादव, मनमोहन सोनकिया, हरिओम गौर, दीपक गौर, अटल विहारी गौर, मिथिलेश गौर, सज्जन गौर, नितेन्द्र राजपूत, गोविंद गौर, ज्ञानेश्वर गौर आदि मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!